अजीज भाटी
रोपा। ग्राम पंचायत बिशनिया के ग्राम गणेशपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से एक नामांकन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय स्टाफ द्वारा रैली के माध्यम से गांव में भ्रमण कर अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों की सुविधाओं एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई।
रैली के पश्चात गांव के मुख्य नुक्कड़ स्थल पर एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने सक्रिय सहभागिता की। इस अवसर पर संस्था प्रधान महावीर प्रसाद जैन, प्रवेश प्रभारी सांवरलाल कुमावत, बलराम नेहरा, अध्यापिका निकिता, रेणु, गौतम जैन, दुर्गा शंकर, पीटीआई राजकुमार सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा का लाभ दिलाएं।