Homeभीलवाड़ानामांकन का दौर शुरू लेकिन भाजपा ने नाम तक तय नहीं किया...

नामांकन का दौर शुरू लेकिन भाजपा ने नाम तक तय नहीं किया प्रत्याशी का, आखिर कहां फंसा है पेंच ??

भीलवाड़ा । लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में चुनाव प्रचार जल्द ही गति पकड़ने जा रहा है। इसके लिए कौनसे स्टार प्रचारक की कहां सभाएं होंगी। इसका खाका भी तैयार हो चुका है साथ ही सत्ता के फाइनल में किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार इसको लेकर भी राजनीतिक दलों की अग्नि परीक्षा शुरू हो चुकी है और नामांकन भी दाखिल होना शुरू हो चुके हैं, लेकिन वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी के पत्ते नहीं खोले हैं तो वहीं नाम को लेकर जयपुर से दिल्ली तक अभी मंथन जारी है, ऐसा सुनने में आया है।जबकि प्रत्याशी के नाम की घोषणा को लेकर हो रही देरी से कहीं ना कहीं संगठन की खींचतान भी नजर आ रही है। अब तक कई नाम चर्चा में शामिल है जिसमें वर्तमान सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए रिजु झुनझुनवाला, अधिवक्ता उम्मेद सिंह राठौड़, दामोदर अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविंद्र जाजू, पंचमुखी बालाजी के महंत प्रमुख हैं। अब इनमें देखना यह है कि भाजपा किसे अपना प्रत्याशी बनाती है फिलहाल चर्चाओं में चल रहे नाम पर भी अभी संशय बरकरार है की क्या इन नामों से ही कोई प्रत्याशी होगा या और नया नाम सामने आ सकता है ? इधर दूसरी और सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस द्वारा घोषित किए गए सवाई माधोपुर निवासी दामोदर गुर्जर का भी भीलवाड़ा से चुनाव लड़ने का मानस कम है, इसलिए कार्यालय में चुनावी रौनक परवान नहीं चढ़ पाई तो वहीं गुर्जर के बाद भीलवाड़ा के भागीरथ कहे जाने वाले पुर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी को कॉग्रेस यहां से चुनावी मैदान में उतार सकती है। कांग्रेस ने लगभग सभी 25 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करती है, अबकी बार 400 पार का नारा लगाने वाली भाजपा ने अभी 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी लेकिन भीलवाड़ा अभी भी इंतजार में है। भाजपा जिला कार्यालय पर वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है, जिसमें सिर्फ और सिर्फ प्रत्याशी के नाम का मुद्दा छाया हुआ है की आखिर कौन होगा सांसद प्रत्याशी का चेहरा और किसके नाम पर लगेगी मुहर ?

RELATED ARTICLES