शाहपुरा /स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिला मुख्यालय पर नामदेव समाज की बैठक नामदेव समाज के मंदिर में आयोजित की गई जानकारी के अनुसार सुरेश मोनु छीपा ने बताया कि नामदेव समाज के रघुनाथ जी के मंदिर में नामदेव छीपा समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें नरेश आंछेरा संयोजक (सदस्यता अभियान अजमेर संभाग) द्वारा
15 दिसंबर को पुष्कर में राष्ट्रीय अधिवेशन पर विस्तृत चर्चा कर सभी समाजजनों को सपरिवार लाने की जिम्मेवारिया सोपी गई इस मौके पर समाज के अध्यक्ष उदय लाल चिचोदिया शाहपुरा जिला हितकारिणी अध्यक्ष रामनारायण नरबाण और शाहपुरा युवा जिला अध्यक्ष पीयूष आंछेरा बंशी लाल मुल्तानी,अशोक धनोपिया ,सत्यनारायण पाटोदिया, सत्यनारायण अमरवाल,सुरेश आंछेरा ,ओमप्रकाश लफ़ुंदरा, मुकेश आंछेरा, सूर्य प्रकाश बघेरवाल ,नरेंद्र बघेरवाल , कृष्ण गोपाल नरबाण आदि मौजूद रहे रहे और सभी समाज बंधुओ ने राष्ट्रीय अधिवेशन में पुष्कर आने की सामूहिक सहमति दी