रोहित सोनी
आसींद । नामदेव छीपा समाज के राधा कृष्ण मंदिर पर नामदेव महिला मंडल द्वारा प्रथम बार छप्पन भोग एवं फागोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। मधु देवी सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की महिलाओं ने संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज एवं भगवान राधा कृष्ण को छप्पन भोग लगा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर भक्ति गीतों के साथ फूलों की होली खेल कर बड़े उत्साह और आंनद के साथ महाआरती कर प्रसाद वितरण करके भगवान राधा कृष्ण एवं नामदेव जी महाराज के जयकारे के साथ फागोत्सव कार्यक्रम मनाया इस अवसर पर नामदेव समाज की प्रत्येक परिवार से सभी धर्मप्रेमी महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया,इस मौके पर मंजू देवी मधु देवी रेखा देवी अरुणा देवी राधिका सुनीता लाड देवी सहित नामदेव छिपा समाज महिला मंडल की महिलाएं मौजूद रही।