एक शाम नाकोड़ा पार्श्व भैरव के नाम
नितिन डांगी ✍️
ब्यावर/स्मार्ट हलचल/दिनाँक 26 मई 2024 को ब्यावर मे विशाल भैरव भक्ति संध्या का होगा आयोजन……. महेंद्र कोठारी ने बताया की श्रीमती कंचन देवी धर्म सहायिका मोखम चंद जी डांगी की यादगार में विनोद कुमार अमित कुमार डांगी (गुदलिया वाले) हाल मुकाम बैंगलोर द्वारा कल दिनाँक 26 मई 2024 रात्रि 8 बजे से प्रभू इच्छा तक सिटी डिस्पेंसरी के बाहर,मेवाड़ी गेट के अंदर ब्यावर मे एक विशाल भक्ति संध्या एक शाम नाकोड़ा पार्श्व भैरव के नाम का आयोजन किया जा रहा है। विनोद डांगी ने बताया की इस भक्ति संध्या मे भैरव भक्ति के सुप्रसिद्ध सिंगर वैभव बागमार द्वारा अपने भजनों की सुंदर प्रस्तुति देंगे। सभी भक्तजनो से निवेदन है की अधिक से अधिक लोग भक्ति में पधार कर भक्ति के आयोजन को सफल बनावे। साथ ही सभी से आयोजक परिवार की अपील है कि भक्ति में काले वस्त्र, चमड़े के बेल्ट, काले मौजे इत्यादि पहन कर नहीं पधारें।