आजाद नेब
जहाजपुर। 28 जनवरी को होने वाले नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हो चुकी है। जो 15 जनवरी तक चलेगी। आज तीसरे दिन कुल पांच जनों ने छ: नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
नामांकन दाखिल करने वालों मे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के वार्ड नंबर 18 से अशफाक वार्ड नंबर 19 से साबिर हुसैन वार्ड नंबर 20 से मुक्कबिल खान ने अपना नामांकन दाखिल किया। साथ ही वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में इनायत हुसैन व वार्ड नंबर 2 से इंदिरा माली ने कांग्रेस व निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |