रायपुर 27 जनवरी । तहसील क्षेत्र के नांदशा जागीर ग्राम पंचायत के रा. उ. मा. विद्यालय मे वार्षिकोतस्व कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहाड़ा रायपुर विधायक लादुलाल पितलिया रहें,विधायक पितलिया न कहा की बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है|प्रधानाचार्य मुरारी लाल बैरवा ने सभी अतिथियों का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया |कार्यक्रम मे भामाशाह एवं विभिन्न गतिविधियों मे उत्कृष्ट कार्य करने एवं बोर्ड परीक्षा मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया|साथ ही व्याख्याता दसरथ कुमार एवं कैलाश चंद्र सालवी को अपने विषय मे शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम देने पर सम्मानित किया गया इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र बलाई, पूर्व सरपंच भेरू सिंह चुण्डावत,रायपुर चेयरमैन इंजिनियर रामेश्वर छीपा,लेहरू लाल कुमावत, जयदीप सिंह सालावत,शिवनाथ सिंह चुण्डावत,अध्यापक जगदीश चंद्र बलाई, ज्ञान चंद्र खटीक,रामकरण जाट,रामप्रसाद मीणा,सुवा लाल कुमावत,शंकर लाल कुमावत, रमेशचंद्र बाना,करण चौधरी,जय श्री टाक,चंद्र प्रभा त्रिवेदी,वंदना त्रिवेदी,योगेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह, ललित सोलंकी,सुभाष जांगिड़ सहित छात्र छात्राए एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें