शाहपुरा@(किशन वैष्णव)ग्राम पंचायत बिलिया के गाँव समेलिया नंदघर पर अनिल अग्रवाल फ़ाउण्डेशन, वेदान्ता,जतन संस्थान एवम् महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही नंदघर परियोजना के अंतर्गत शाहपुरा कलस्टर सुपरवाइजर युवराज रेगर ने बताया कि बच्चो में खेल-खेल के माध्यम से सर्वांगीण विकास को लेकर मकर सक्रांति पर्व पिछले दो दिवस से शाहपुरा ब्लॉक के 25 नंदघरों पर आयोजित किया जा रहा है,मकर सक्रांति पर्व के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है,जिसमे बच्चो के साथ पतंग उड़ाना,सितोलिया खेलना,गिल्ली डंडा खेलना,पुराने कपड़े के उपयोग से समुदाए द्वारा बच्चो के लिए बॉल बनवाकर विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही है,साथ ही समुदाय का सहयोग लेते हुए बच्चो को तिल के लड्डू और विभिन्न प्रकार की मिठाइयो का वितरण भी किया जा रहा है,बच्चो के साथ बाल गीत,कविता,कहानियाँ,पेटिंग,ठप्पे लगाना आदि गतिविधियां की गई है,बच्चो और समुदाय के लोगो को बुलाकर बच्चो के साथ गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समुदाय की भागीदारी भी बढ़ाई जा रही है बच्चो के साथ हुई रोचक गतिविधियों से इस ठीठुरन भरी सर्दी में भी बच्चो में भरपूर उत्साह देखने को मिला है इस मौके पर वार्ड पंच,कार्यकर्ता प्रतिभा काबरा,विद्यालय प्रधान जगदीश जाट व समुदाय से अनेक ग्रामीण पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे !