शाहपुरा@(किशन वैष्णव)ग्राम पंचायत आमली कलाँ के गाँव नासरदा नंदघर पर अनिल अग्रवाल फ़ाउण्डेशन,वेदान्ता,जतन संस्थान एवम् महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही नंदघर परियोजना के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए लोगो को जागरूक करने के लिए और सभी तक स्वच्छता संदेश पहुँचाने हेतु विद्यालय के सहयोग से गाँव में बच्चों और शिक्षकों सहित गाँव के लोगो के समक्ष स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे अलग-अलग नारों और दोहों के माध्यम से कचरा निष्पादन और स्वच्छता,साफ़-सफ़ाई को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हुआ साथ ही सभी बच्चो और अध्यापकों को उपस्थिति में सभी को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई इस मौके पर जतन संस्था से कन्हैया लाल और कलस्टर सुपरवाइज़र युवराज रेगर,नंदघर कार्यकर्ता सरोज जोशी,विधालय स्टाफ़ और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।