नर गोवंश को नंदी गौशाला में शिफ्ट करने की मांग को लेकर कल से अनिश्चितकालीन धरना
बूंदी। स्मार्ट हलचल/शहर में विचरण करने वाले बेसहारा नंदी गोवंश को देवपुरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट स्थित नंदी गौशाला में शिफ्ट करने की मांग को लेकर गोपाल गौ सेवा संस्थान से जुड़े गौभक्त एक बार फिर से आंदोलन की राह पर है। गोभक्तों द्वारा बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा बेसहारा गोवंश की समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर गौ भक्तों ने कल सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया है। गोपाल गौ सेवा संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि गो भक्तों द्वारा लंबे संघर्ष के बाद देवपुरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट नंदी शाला के लिए भूमि आवंटित हुई। इसके पश्चात यहां नगर परिषद द्वारा चार दिवारी का कार्य पूर्ण करवाया जा चुका है। जहां नंदी शाला के दोनों और गेट भी लगाया जा चुके हैं लेकिन शहर में विचरण कर रहे बेसहारा गोवंश को कई बार अनुरोध करने के बावजूद वहां शिफ्ट करने के कार्रवाई पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। गोपाल गौ सेवा संस्थान से जुड़े गोभक्तों ने शनिवार को शहर के मुख्य बाजारों में व्यापारियों व राहगीरों को निमंत्रण व पीले चावल भेंट करते हुए सोमवार से शुरू हो रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया। गौभक्तों ने कहा कि शहर में विचरण कर रहे बेसहारा गोवंश की समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान गोपाल गोसेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, उपाध्यक्ष रामबाबू श्रृंगी, कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर, विधि सलाहकार एडवोकेट ओम प्रकाश मेघवाल, चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव, हंसराज यादव ,मोहन महाराज, हंसराज यादव ,मोहन महाराज, कुलदीप गुर्जर ,मुकेश गुर्जर, नंदलाल यादव, संजय गुर्जर,विपिन मीणा, महेंद्र प्रजापत, अभिमांशु सिंह, मोहित जाजोरिया आदि गो भक्त मौजूद रहे।