शाहपुरा@(किशन वैष्णव)ग्राम पंचायत दौलतपुरा के गाँव सेवनी नंदघर पर अनिल अग्रवाल फ़ाउण्डेशन,वेदान्ता,जतन संस्थान एवम् महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही नंदघर परियोजना के अंतर्गत शाहपुरा कलस्टर सुपरवाइजर युवराज रेगर ने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री प.जवाहर लाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष में पिछले 3 दिवस से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आयोजित हो रहे बालदिवस कार्यक्रम के अनुसार बच्चो का उत्सव दिवस मनाते हुए बच्चो और समुदाय के लोगो को बुलाकर बच्चो से नेहरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया गया,इसके बाद नेहरू जी को याद करके बच्चो के प्रति उनका लगाव और उनका समर्पण सभी को बताया गया,सभी बच्चो का तिलक और मिठाई खिलाकर स्वागत और अभिनंदन किया और आज का दिन नंदघर के सभी बच्चो के प्रति समर्पित करने का निर्णय किया साथ ही आप-पास हो रहे बाल श्रम रोकथाम की शपथ ली गई,इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश जी,एएनएम सोना मीणा,कार्यकर्ता और समाजसेवी तारा चाष्टा,प्रेम वैष्णव,यशोदा गुर्जर,एयरड पंच और समुदाय से अनेक ग्रामीण पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे !