Homeभरतपुरकथा प्रसंग में “नंद के आनंद भयो” "जय कन्हैया लाल की "के...

कथा प्रसंग में “नंद के आनंद भयो” “जय कन्हैया लाल की “के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालु भक्ति भाव में झूम उठे

( शशिकांत शर्मा)

 

श्रीमद् भागवत कथा — चतुर्थ दिवस का भव्य आयोजन हुआ

वैर |स्मार्ट हलचल| कस्वा वैर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ के चतुर्थ दिवस का विशेष कार्यक्रम दाऊजी मंदिर प्रांगण में अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
व्यास पीठ से विराजमान पं. योगेंद्र कृष्ण महाराज (वृंदावन) ने अपने ओजस्वी एवं भावपूर्ण प्रवचनों के माध्यम से
श्रीराम कथा, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव का अत्यंत मनोहारी वर्णन किया। जैसे ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग आया, पूरा कथा पंडाल “नंद के आनंद भयो” के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालु भक्ति भाव में झूम उठे।कथा के उपरांत श्रद्धालुओं को
खीर, माखन–मिश्री एवं चरणामृत स्वरुप भागवत प्रसादी दी|कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
कथा का लाइव प्रसारण मिडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने भी किया गया, जिससे दूर-दराज़ के भक्तों ने भी धर्मलाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर नीरज गर्ग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश कुमार सैनी,पप्पू राम गुप्ता ,महेश गोयल, ,दीपक कोठारी, राहुल, त्रिलोक गोयल अरविंद गोयल कुलदीप गुप्ता ,आयोजन समिति के सदस्य एवम सर्व समाज के समस्त श्रद्धालु मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES