किशन खटीक
रायपुर 2 अक्टूबर । 68वी जिला स्तर तीरंदाजी प्रतियोगिता रा ऊ मा वि आमली, सहाडा, में 24 से 27 सितम्बर 2024 तक आयोजित हुई ! शा. शि. करण चौधरी ने बताया की प्रतियोगिता में नांदशा जागीर विद्यालय ने,19 वर्ष छात्रा टीम उप विजेता रही और 19 वर्ष छात्र वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया!
नांदशा जागीर विद्यालय में सभी स्टॉफ साथी द्वारा सभी खिलाड़ीयो का सम्मान किया और शिक्षक ज्ञानचंद, योगेंद्र,जगदीश ने शा.शि. करण चौधरी का साफा पहनाकर स्वागत किया! साथ ही खिलाडियों द्वारा ट्रॉफी संस्था प्रधान कैलाश जी को दी! शिक्षक साथी, सुवा लाल, रामप्रसाद ,दशरथ, चंद्रप्रभात्रिवेदी, जय टांक ने सभी खिलाड़ियो को पुरुस्कार भेंट किए
शिक्षक जगदीश, और रामचंद्र ने खिलाड़ियों को ईनाम देने की घोषणा की
इस मौके पर शिक्षक रामकरण से सभी खिलोडियो को संबोधित किया!