भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के निकतवर्ती ग्राम मालोला के निवासी भोलू गाडरी से सुचना मिली की एक नंदी आने जाने वाले ग्रामीणों को मार रहा हे 2 दिन से ग्रामीण दशहत मे हे उसे एक चारदीवारी मे बंद कर दिया था पर डर का माहौल था । श्री राम गौ सेवा समिति के सदस्यों और ग्रामीणो की मदद से नंदी का रेस्कयू किया गया । मोके पर राम लखन,रोहित, कान्हा, दिलखुश,कमलेश मौजूद रहे और एंबुलेंस से नंदी को काईन हाउस पहुंचाया ।