ग्रामीणों ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का किया सम्मान
सूरौठ। स्मार्ट हलचल| पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत पुनर्गठन के संबंध में जारी किए गए संसोधित आदेश में नांगल दुर्गसी को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया गया है। नव गठित ग्राम पंचायत नांगल दुर्गसी को हिंडौन पंचायत समिति से हटाकर नवसृजित शेरपुर -सूरौठ पंचायत समिति में जोड़ा गया है। नांगल दुर्गसी को ग्राम पंचायत बनाने एवं हिंडौन से हटाकर शेरपुर सूरौठ पंचायत समिति में जोड़ने पर सोमवार को ग्रामीणों ने जयपुर पहुंचकर गृह राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम का सम्मान किया।
ग्रामीणों ने बताया कि जटवाड़ा सरपंच भीम सिंह, पुष्पेंद्रसिंह, दीपेन्द्रसिंह हवलदार, जय दीप सिंह मावई, बने सिंह, बाबूलाल, करणसिंह सूबेदार, कैप्टन उदय राम सिंह, श्योदान, अतरसिंह, रामराज अध्यापक, हिम्मत सिंह, बबलू, शिवचरण, सुरेंद्र, राज मावई, सोनू, मुखराज पटेल, रामधन पटेल, बलिराम, जितेन्द्र फौजी, कुमर सिंह पटेल, नरसी पटेल, कुंवर सिंह, अजय कुमार सहित काफी लोग सोमवार को जयपुर पहुंचे तथा जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम का सम्मान किया। ग्रामीणों के शिष्ट मंडल ने पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात कर उनका भी अभिनंदन किया। ग्रामीण ने बताया कि पंचायत परिसीमन के दौरान पंचायती राज विभाग ने जटवाडा ग्राम पंचायत से पृथक कर नांगल दुर्गसी को अलग से ग्राम पंचायत बनाकर करीब 23 किलोमीटर दूर हिंडौन पंचायत समिति से जोड़ दिया था। जबकि नांगल दुर्गसी से नवसृजित शेरपुर सूरौठ पंचायत समिति की दूरी मात्र 7-8 किलो मीटर थी। ग्रामीणों राज्य सरकार से मांग की थी कि नांगल दुर्गसी को हिंडौन से हटाकर शेरपुर – सूरौठ पंचायत समिति में जोड़ा जाए। पंचायती राज विभाग ने संशोधित आदेश जारी कर नांगल दुर्गसी को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाते हुए हिंडौन से हटा कर शेरपुर- सूरौठ में जोड़ दिया है।













