नांगल लाखा सरपंच हुई बहाल
बानसूर। स्मार्ट हलचल/ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत नांगल लाखा सरपंच कमलेश देवी को बहाल करने के आदेश जारी किए हैं। आपकों बता दें कि नांगल लाखा सरपंच कमलेश देवी को 5 अक्टूबर 2023 को अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया था। अब ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर सरपंच कमलेश देवी को बहाल करते हुए उनके खिलाफ़ नांगल लाखा में राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करनें संबंधी विचाराधीन प्रकरण को समाप्त भी कर दिया हैं।