Homeभीलवाड़ानन्हे हाथों को मिला शिक्षा का संबल, ABVP ने घुमंतू बच्चों के...

नन्हे हाथों को मिला शिक्षा का संबल, ABVP ने घुमंतू बच्चों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान

रोहित सोनी

आसींद । “जब नन्हे हाथों में किताबें आती हैं, तब सपनों को नई उड़ान मिलती है।” इसी प्रेरक विचार को धरातल पर उतारते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) आसींद द्वारा एक सराहनीय सेवा पहल की गई है। घुमंतू बस्ती में शिक्षा की अलख बुधवार को एबीवीपी नगर अध्यक्ष प्रभुलाल गुर्जर एवं नगर सहमंत्री धनराज उर्फ दीपक कुमार सोनी के निर्देशन में कार्यकर्ताओं ने कस्बे के दुलेहसागर की पाल पर निवास कर रहे घुमंतू परिवारों के बीच समय बिताया। परिषद की इस सेवा गतिविधि के तहत वहां रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। नगर सहमंत्री सोनी ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से बच्चों को स्टेशनरी किट प्रदान की गई, जिसमें कॉपी, पेंसिल, रबर, शार्पनर और स्केल जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा प्रयास बच्चों के सपनों को पंख देने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सेवा कार्य के दौरान परिषद के आयुष शर्मा, दुर्गेश राजपूत, अर्जुन मराठा, पूरण गोस्वामी, मुकेश पुरी, रवि जी लोहार व देवकीनंदन और दिव्यांशु सेन सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES