सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में सवाईपुर रोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, मृतक अपने ननिहाल से वापस गांव लौट रहा था, पुलिस ने शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया । बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि बड़लियास सवाईपुर रोड़ पर धोबिया का कुआं के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक चांदगढ़ निवासी गणपत पिता फूलचंद दरोगा उम्र 20 वर्ष घायल हो गया, ग्रामीणों ने घायल युवक को बड़लियास चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही घायल गणपत ने दम तोड़ दिया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया । मृतक के बड़े भाई शंभू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका भाई गणपत अपने ननिहाल बड़लियास गया हुआ था जहां से अल सुबह वापस गांव लौट रहा था, इसी दौरान सवाईपुर रोड़ पर धोबियों का कुआं के पास चांदगढ़ की तरफ से आये तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाह व तेज गति से ट्रैक्टर को चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया, वही पुलिस ने ट्रैक्टर को सिंहपुर रोड से डिटेन कर थाने लाकर खड़ा करवाया । एएसआई राम सिंह मीणा ने जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया । क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार ट्रैक्टरों के चलते हादसे हो रहे हैं ।।