भीलवाड़ा । जोधपुर ग्रामीण से ट्रांसफर होकर आए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने शुभ मुहूर्त में गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया। सर्वप्रथम भीलवाड़ा एसपी कार्यालय पहुंचे जहां अधिकारियों और कार्मिकों ने उनका स्वागत किया । उसके बाद शाहपुरा पहुंचकर वहां का भी अतिरिक्त चार्ज संभाला । इस दौरान एसपी यादव ने कहा की किसी भी सूरत में अपराधियो को बख्शा नहीं जाएगा । अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे । प्रभावी कार्यप्रणाली और जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं पर मुख्य फोकस होगा खासकर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कानून व्यवस्था और अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने की दिशा में काम किया जाएगा उन्होंने भीलवाड़ा और शाहपुरा की जनता के सहयोग की उम्मीद करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही अपराधियों और अपराधो पर अंकुश लगाया जाना संभव है साथ ही उन्होंने मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही और कहा की क्राइम को रोकने की पूरी तैयारी है । इस दौरान तत्कालीन एसपी राजन दुष्यंत ने भी नवनियुक्त एसपी को कार्यभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं और बधाई दी साथ ही पुलिस प्रशासन ने एसपी राजन दुष्यंत का तबादला कोटपुतली बहरोड़ होने पर विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।