अजमेर ज़िले के नानसी मतदान केंद्र में आज मतदान
अजमेर में फिर से होगा लोकसभा चुनाव का मतदान, 2 मई को वोटिंग का ECI ने दिया निर्देश
(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल/राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 और 26 अप्रैल को कराया गया था।पहले चरण में 19 अप्रैल को प्रदेश की 12 सीटों पर मतदान हुआ था।जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान कराया गया था।
प्रदेश में चुनाव का शोर अब थम चुका है लेकिन ऐसा नहीं है।क्योंकि चुनाव आयोग ने राजस्थान की एक लोकसभा सीट में फिर से मतदान कराने का निर्देश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को फिर से मतदान कराने का निर्देश दिया है।जिसके अनुसार राजस्थान की अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान कराया जाएगा। अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा से वर्तमान सांसद भागीरथ चौधरी वही कांग्रेस से रामचंद्र चौधरी चुनावी मैदान में हैं। ज्ञातव्य हो कि अजमेर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।
*अजमेर के नानसी स्थित बूथ पर होगी रि-वोटिंग
अब अजमेर के नानसी स्थित मतदान केंद्र पर फिर से आज मतदान कराया जाएगा।बताया गया कि नानसी स्थित बूथ पर मतदान के दौरान कुछ गड़बड़ियां हुई थी।जिस कारण चुनाव आयोग ने यहां फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया है।निर्वाचन आयोग के अनुसार अजमेर की नानसी स्थित बूथ पर आज मतदान होगा।
आपको बता दें कि नानसी अजमेर की मसूदा विधानसभा क्षेत्र में है।ग्राम पंचायत नानसी के बूथ संख्या 195 पर रि-पोलिंग होगी।यहां 26 अप्रैल को ही मतदान हुआ था। बताया जाता है कि वोटिंग के बाद मतदान दल से जरूरी दस्तावेजों का बैग गायब हो गया था।इस मामले में पोलिंग पार्टी पर भी कार्रवाई हुई थी।
अब नानसी के बूथ संख्या 195 पर गुरुवार 2मई को सुबह 7:00 से 5:00 बजे तक फिर से मतदान कराया जाएगा।इस बूथ पर करीब 700 मतदाता है।भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के चीफ इलेक्शन एजेंट महेंद्र चौधरी के पास रिटर्निंग ऑफिस से फोन आया था।