Homeभीलवाड़ानपा द्वारा निकाले गए सफ़ाई टेंडर को निरस्त करने की माँग ,...

नपा द्वारा निकाले गए सफ़ाई टेंडर को निरस्त करने की माँग , अध्यक्ष मोहन बोले टेंडर निरस्त नहीं किया तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे

बिजोलिया : नवगठित नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की नियुक्त को लेकर सफाई टेंडर निकाले जाने पर बुधवार को राजस्थान सफाई कर्मचारी संघ की बिजोलिया शाखा के कर्मचारियो ने आपत्ति दर्ज कराते हुए नगरपालिका चेयरमेन पूजा चन्द्रवाल एवं तहसीलदार ललित डिडवानिया को ज्ञापन सौपा है । अध्यक्ष मोहन घुसर ने बताया कि कस्बे में वाल्मीकि समाज एवं हैला समाज के सफाई कर्मचारी कई वर्षों से सफाई का कार्य करते आ रहे हैं लेकिन नवगठित नगर पालिका द्वारा अब टेंडर प्रक्रिया से सफाई कार्य करवाए जाने की तैयारी की जा रही है । इसको लेकर टेंडर भी निकाले गए है , नगरपालिका प्रशासन के निर्णय से गरीब लोगों के पेट पर लात मारी जा रही है । कर्मचारियों ने टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करवा नगर पालिका में क्षेत्रीय कर्मचारियों को ही समायोजित करने की मांग की है । सफाई कर्मचारियों ने बताया है की यदि टेंडर निरस्त नहीं किया जाता है तो कर्मचारी पालिका भवन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे एवं धरना प्रदर्शन करेंगे । ज्ञापन देते समय मोहन गुस्से आनंद , सचिन , अनिल , मंजू , शबाना , भवानी शंकर, अनीता , जावेद खान , भवानी सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES