दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|रेगर समाज नापाखेड़ा में शनिवार रात बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। विशाल भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक हेमराज नागर और दुर्गा लाल रायनगर ने “मन घोड़लियो मंगवा या म्हारी मां…” और “खम्मा-खम्मा ओ रूणिचे रा धणिया…” जैसे भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
भजनों की गूंज से श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। मंच पर भागचन्द, दूनी और राजेश की प्रस्तुतियों ने भी समां बांध दिया।
इस अवसर पर भाजपा विधायक ने मंदिर की चारदीवारी और जिर्णोद्धार हेतु विधायक कोष से ₹5 लाख की घोषणा की। साथ ही मंदिर कार्य के लिए ₹51,000 नगद भेंट किए। उन्होंने रेगर समाज की महिलाओं की आस्था यात्रा के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।
विधायक ने कहा—
> “भारतीय जनता पार्टी सदैव धर्म, आस्था और भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए समर्पित रही है। धार्मिक धरोहरों का संवर्द्धन हमारी प्राथमिकता है, क्योंकि इन्हीं से समाज को शक्ति और प्रेरणा मिलती है।”
समाजसेवी तूफान मीणा ने मंदिर कार्य हेतु ₹11,000 देने की घोषणा की, वहीं शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि भाजपा की सोच हमेशा धर्म और समाज की सेवा से जुड़ी रही है।
भजन संध्या का आयोजन समस्त रेगर समाज, नापाखेड़ा जिला अजमेर की ओर से किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने बाबा रामदेव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस दौरान कैलाश रेगर, कल्याण रेगर, राजपाल, राजेश रेगर समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।