मांडल — बहुचर्तित नारायण गुर्जर हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । थानाधिकारी संजय कुमार गुर्जर ने बताया कोली खेड़ा निवासी नारायण गुर्जर की हत्या के आरोप में पुलिस को सफलता मिली है और दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गत माह में 23 अप्रैल को कोलिखेड़ा निवासी श्याम लाल गुर्जर ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरा बडा भाई नारायण लाल गुर्जर 22 अप्रैल शाम को करीब 04 बजे शादी में जाने के लिये निकला था जो रात को बाहर ही था, सुबह करीब 05 बजे कन्हैया लाल गुर्जर ने मोबाईल से मेरे को सूचना की कि तेरा भाई नारायण गम्भीर घायल अवस्था में कोलीखेडा रेलवे फाटक के पास रास्ते में पड़ा है। मै मोटर साईकिल पर बैठ कर रेलवे फाटक पर गया मेरे बड़े भाई ने बताया कि मैं चौराया की तरफ से मोटर साईकिल पल्सर पर बैठकर गांव की तरफ रात को आ रहा था पीछे से कार वाले ने टक्कर मारी तो मै खेत मे गिर गया कार से उतर कर मदन सिहं राजपूत पिता तख्त सिहं निवासी देवरीया, राकेश सुथार निवासी माण्डल और उनके साथ अन्य लोगो ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। इन सभी के द्वारा मारपीट रास्ते पर करना बताया और अधमरी हालत में फाटक के पास डाल कर चले गये। मेरे भाई को ईलाज हेतु माण्डल हॉस्पीटल लेकर गये जहां से भीलवाडा महात्मा गांधी हॉस्पीटल ईलाज हेतु रेफर किया जहां पर मेरे भाई नारायण को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मेरे भाई के साथ मदन सिहं, राकेश सुथार व अन्य लोगो ने जान से मारने की नियत से गम्भीर मारपीट की । जिससे मेरे भाई की मौत हुई । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश हेतु टीम गठीत की । घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के आदेशानुसार एक टीम का गठन थानाधिकारी संजय कुमार गुर्जर के नेतृत्व में किया गया। टीम ने अथक प्रयास से कई जगहों से सी सी टीवी फुटेज इकठे कर टीम को उज्जैन मध्यप्रदेश से सी सी टीवी फुटेज में ये दोनों अभियुक्त नजर आये और वही से पुलिस इनके पीछे लग गई और चितोड़ से मन्दसौर के बीच दोनों मदन सिंह पिता तख्त सिंह उर्फ तेज सिंह उम्र 24 साल निवासी देवरिया थाना माण्डल जिला भीलवाडा, और राकेश पिता गणपत सुधार उम्र 22 साल निवासी लखारा चौक के पास, माण्डल पुलिस के हत्ते चढ़ गए और वहा से पकड़ कर लाई। टीम में संजय गुर्जर उ.नि., थानाधिकारी, आशीष कुमार स.उ.नि. साईंबर, नन्द राम सउनि, रमेश कानि. महेंद्र सिंह है. कानि. जसवन्त सिहं कानि. जग्गा राम कानि. सुरेश कुमार कानि. घेवर लाल कानि दिनेश कुमार कानि. (विशेष योगदान) गोकुल चन्द कानि लक्ष्मीनारायण कानि. सांवर सिंह कानि. छोटू कानि. साईबर भीलवाडा आदि शामिल थे।