Homeभीलवाड़ानारायण गुर्जर हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार शेष की तलाश जारी

नारायण गुर्जर हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार शेष की तलाश जारी

मांडल — नारायण गुर्जर की हत्या के आरोप में थाना पुलिस ने दो जनो को गिरफ्तार किया है शेष आरोपियों की तलाश में टीमे लगी हुई है । थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बताया गत दिनों क्षेत्र के कोलीखेडा के पास नारायण गुर्जर की मोटर साईकिल के कार से टक्कर मारी और उसके साथ मारपीट की गई जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्या के आरोपियों की तलाश शुरू की। जिला पुलिस राजन दुष्यन्त के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , रोशन पटेल (सहाड़ा) के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक , वृत मांडल सुश्री मेघा गोयल के सुपरविजन में ग्राम कोलीखेडा थाना माण्डल में नारायण गुर्जर की हत्या की वारदात का शीघ्र खुलासा कर, मुल्जिमो की गिरफ्तार करने के लिये थानाधिकारी माण्डल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । गत 23 अप्रैल को कोलिखेड़ा निवासी श्याम लाल गुर्जर ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरा बडा भाई नारायण लाल गुर्जर 22 अप्रैल शाम को करीब 04 बजे शादी में जाने के लिये निकला था जो रात को बाहर ही था, सुबह करीब 05 बजे कन्हैया लाल गुर्जर ने मोबाईल से मेरे को सूचना की कि तेरा भाई नारायण गम्भीर घायल अवस्था में कोलीखेडा रेलवे फाटक के पास रास्ते में पड़ा है। मै मोटर साईकिल पर बैठ कर रेलवे फाटक पर गया मेरे बड़े भाई ने बताया कि मैं चौराया की तरफ से मोटर साईकिल पल्सर पर बैठकर गांव की तरफ रात को आ रहा था पीछे से कार वाले ने टक्कर मारी तो मै खेत मे गिर गया कार से उतर कर मदन सिहं राजपूत पिता तख्त सिहं निवासी देवरीया, राकेश सुथार निवासी माण्डल और 3-4 जने अन्य ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। इन सभी के द्वारा मारपीट रास्ते पर करना बताया और अधमरी हालत में फाटक के पास डाल कर चले गये। मेरे भाई को ईलाज हेतु माण्डल हॉस्पीटल लेकर गये जहां से भीलवाडा महात्मा गांधी हॉस्पीटल ईलाज हेतु रेफर किया जहां पर मेरे भाई नारायण को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मेरे भाई के साथ मदन सिहं, राकेश सुथार व 3-4 अन्य लोगो ने जान से मारने की नियत से गम्भीर मारपीट की हैं जिससे मेरे भाई की मौत हुई है। पुलिस ने धारा 302,201 में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश हेतु टीम गठीत की गई। घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक महोदय राजन दुष्यन्त के आदेशानुसार थानाधिकारी संजय कुमार उ.नि. के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। एम आई यू टीम को मौके पर बुलाई जाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये। गठित टीम के अधक प्रयासो से मुल्जिम कमलेश गुर्जर व कंवर लाल गुर्जर को डिटेन कर गहनता व मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई अभियुक्त कमलेश गुर्जर कंवर लाल गुर्जर ने साथी अभियुक्तगणो के साथ मिलकर रंजिशवस नारायण गुर्जर के साथ मारपीट कर गंभीर चोटे पहुंचा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर अभियुक्त कमलेश पिता ईश्वर जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी सीडियास थाना माण्डल जिला भीलवाडा, कंवर लाल पिता रायमल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी सीडियास थाना माण्डल जिला भीलवाडा को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकर 5 दिन का पी सी रिमाण्ड प्राप्त किया गया प्रकरण की घटना के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान जारी है व घटना में प्रयुक्त वाहन तथा साथी मुल्जिमानो की तलाश हेतु विशेष टीमो का गठन कर तलाश जारी है।

वारदात का तरीका

आरोपियों ने 22 अप्रैल की रात को हमसलाह हो योजनाबद्ध तरीके से नारायण गुर्जर को जान से मारने की नियत से नारायण गुर्जर अपनी प्लसर मोटरसाईकिल पर बैठकर माण्डल चौराये की तरफ से कोलीखेडा गांव की तरफ जाते हुवे के स्वीप्ट कार से मोटरसाईकिल के पीछे से टक्कर मारना जिससे नारायण गुर्जर मोटरसाईकिल सहित खेत में गिरने पर नारायण गुर्जर को स्वीप्ट कार में डालकर नीम का खेड़ा की तरफ जंगल में ले जाकर मारपीट कर चोटे पहुंचाना, तथा नारायण गुर्जर को घायलवस्था में कोली खेड़ा रेलवे फाटक के पास तिराहे पर डाल कर गए। जिसकी इलाज के दौरान मोत हो गई थी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES