राजेश सैन
स्मार्ट हलचल|टोंक नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जितेंद्र जीत सा सैन, प्रधान महासचिव राजेंद्र सैन बगड़ी,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, की सहमति से राजेश सेन निवासी बनेठा को अजमेर संभाग सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है और पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाकर संगठन हित मे समाज सेवा सहित कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए है। राजेश सैन को नारायणी सेना अजमेर संभाग सोशल मीडिया प्रभारी बनाने पर रवि सैन निवाई, प्रेम प्रकाश सैन निवाई,श्याम सैन दाखिया, रमेश चंद सैन,कालू लाल सैन, ब्रह्मानंद सैन, विजय सैन, संजय सैन, आदी सैन समाज के लोगो ने बधाई दी है।