(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार द्वारा थानागाजी ब्लॉक से अलग कर नारायणपुर को नवसृजित ब्लॉक का दर्जा दिया गया है। अलवर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार कस्बे के राउमावि के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) की नई जिम्मेदारी सौंपी गई। सीबीईओ नियुक्त होने के बाद निजी स्कूल एसोसिएशन ने राजकुमार यादव का माला, साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सीबीईओ राजकुमार यादव ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशों की पालना करते हुए जल्दी ही सीबीईओ कार्यालय का उद्घाटन करने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष पूरणमल यादव, महिपाल यादव, भीमराज सैनी, मुकेश सैनी, अशोक यादव, पीएम स्वामी, अशोक सैनी, घनश्याम शर्मा, संतोष शर्मा, राजेश सैनी, बाबूलाल यादव, रमन सैनी, सरदारा राम सैनी, झाबर मल गुर्जर, राकेश सैनी सहित बड़ी संख्या में संस्था प्रधान मौजूद रहे।