Homeराजस्थानअलवरनारायणपुर में किसानों के विरोध प्रदर्शन मामलें में आया नया मोड़

नारायणपुर में किसानों के विरोध प्रदर्शन मामलें में आया नया मोड़

सहायक अभियंता ने प्रर्दशनकारी राकेश दायमा पर मुकदमा दर्ज करवाया

बानसूर। नारायणपुर में किसानों के लिए ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में नया मोड़ आ गया है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता नितिन गुप्ता ने प्रदर्शनकारी राकेश दायमा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि राकेश दायमा ने जबरन कार्यालय में घुसकर उन्हें बंधक बनाया। घटना 23 जून की शाम की है। गोगड़ी की जोड़ी के किसान ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर राकेश दायमा के नेतृत्व में विभाग के कार्यालय पहुंचे। एईएन नितिन गुप्ता का आरोप है कि राकेश दायमा ने कार्यालय में जबरन प्रवेश कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया और धमकियां दीं। इस मामले में एईएन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एईएन का कहना है कि यह कार्रवाई गैरकानूनी थी और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। वहीं राकेश दायमा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन था। दायमा के अनुसार, एईएन ने किसानों को राजनीतिक धमकियां दीं। किसानों ने स्पष्ट किया कि वे किसी राजनीतिक दल के नहीं, बल्कि किसान हैं और उन्हें ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता है। जिसके बाद विभाग ने उसी रात 9 बजे तक ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया था।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES