श्याम संकीर्तन में रात भर बही भजनों की गंगा, जमकर नाचे श्याम भक्त
नारायणपुर, 15 मई (बिन्टू कुमार)
स्मार्ट हलचल।उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलाहेडा के गाँव जोधपुरा में सरकारी स्कुल के पास गत रात्रि को श्री श्याम बाल कृष्ण मंडल के तत्वाधान में 18वाँ खाटूश्याम संकीर्तन महोत्सव आयोजित किया गया। श्याम संकीर्तन में रात भर श्याम बाबा के भजनों की गंगा बही। इस दौरान श्याम भक्त सम्पूर्ण रात्रि जमकर नाचे। जागरण की शुरुआत श्याम बाबा की अखण्ड ज्योत और अलौकिक श्रृंगार के साथ गायक कलाकार बीरबल साईवाड द्वारा गणेश वंदना के साथ की गई। श्याम संकीर्तन से पूर्व शाम 4 बजे नारायणपुर राधा-कृष्ण मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए जोधपुरा तक आकर्षक झांकी निकाली गई। इसके बाद सिंगर प्रकाश गुर्जर, मनमोहन यादव, विजेंद्र भार्गव आदि कलाकारों द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुती दी गई। डांसर सिमरन, डांसर प्रिया मारवाड़ी, कैलाश छैला आदि द्वारा सम्पूर्ण रात्रि बाबा के दरबार में नृत्य किया गया, जिसका श्याम भक्तों ने सम्पूर्ण रात्रि आनंद लिया। वही थानाधिकारी शिम्भुदयाल मीणा ने श्याम जागरण में पहुंचकर बाबा के दरबार में धोक देकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान आयोजनकर्ताओं ने थानाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। गोलू सुदामा अलवर द्वारा धार्मिक प्रसंगों से सम्बन्धित जीवंत झांकी बेलून वाली राधा-कृष्ण, सुदामा, हनुमानजी आदि आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। मंच संचालन घनश्याम योगी ने किया। सुबह सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष कैलाश चन्द यादव, संचालक गिर्राज प्रसाद बागडा, युवा नेता राकेश यादव, भूपेन्द्र शर्मा, मुखराम यादव, लालाराम, अर्जुनलाल यादव, चेतन यादव, कालूराम यादव, सुल्तान यादव, कानाराम, गुलाब यादव, कपीश यादव, सुनील जांगिड, गंगाराम यादव, राकेश मीणा, राजेन्द्र यादव, बुद्धराम मीणा, भवानीशंकर यादव, राकेश सोनी सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद थे।