(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/बीजेपी नेता यासीन खान हत्याकांड में नारायणपुर पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने 8 माह से फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वसीम उर्फ यश पुत्र हाकम खां उम्र 25 वर्ष और साहिल खां पुत्र हकमुद्दीन खां उम्र 23 वर्ष दोनों जाति मेव मुसलमान निवासी जखोपुर थाना रामगढ़ अलवर के रूप में हुई है। गौरतलब है कि इन दोनों आरोपियों पर कोटपुतली-बहरोड़ एसपी द्वारा 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी भर्तृहरि में कार्यरत कांस्टेबल मालाराम की विशेष भूमिका रही है। बता दें कि यह मामला 11 जुलाई 2024 का है, जब नारायणपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव में अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर स्कॉर्पियो और थार सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता यासीन खान की गाड़ी को रोककर उन पर हमला कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए यासीन खान को इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।