(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/नारायणपुर स्टाम्प वेण्डर्स संघ के चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुए, जिसमें सर्वसम्मति से लक्ष्मण प्रसाद दर्जी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश चंद गुर्जर को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का कार्यकाल दो वर्षों के लिए होगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे अपने कार्यकाल में स्टाम्प वेण्डर्स के हितों की रक्षा एवं उनके विकास के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम में तहसीलदार अनिल कुमार और नायब तहसीलदार अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नेतराम, अजय सैनी, धर्मेन्द्र यादव, सुभाष प्रजापत, सुभाष सैनी, तरुण कुमार तिवाड़ी, श्योराम बलाई, सचिन, दाताराम सैनी, महेन्द्र प्रजापत, सुरेश प्रजापत, सोहन टेलर, रविन्द्र कुमार शर्मा, विजय महर्षि, रामपाल सैनी, समिक कुमार गंगावत, राहुल टेलर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।