नरेगा सचिव जगदीप चौधरी हुए सम्मानित
संजय बागड़ी (नीमराना)
smart halchal/पेंशन भोगियों के सत्यापन कार्य में शत प्रतिशत उपलब्धता एवं प्राथमिकता से इस कार्य को करने हेतु नीमराना पंचायत समिति की डाबड़वास ग्राम पंचायत के नरेगा सचिव जगदीप चौधरी को ग्राम पंचायत कार्यालय में फूल माला डालकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
डाबड़वास ग्राम पंचायत सरपंच रामस्वरूप पनवाल ने बताया की ग्राम पंचायत डाबड़वास में कार्यरत नरेगा सचिव जगदीप सिंह चौधरी द्वारा संपूर्ण पंचायत समिति नीमराना में पेंशनर्स का शत प्रतिशत वेरिफिकेशन करते हुए साथ ही नरेगा में जॉब कार्ड संबंधित एवं सफाई संबंधित कार्य व अन्य पंचायत सम्बन्धी कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्रामीणों द्वारा फूलमाला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच रामस्वरूप पनवाल द्वारा चौधरी को ग्यारह हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट अशोक कुमार पनवाल, सुभाष स्वामी,दिनेश स्वामी,देवेंद्र पटवारी, भागीरथ सिंह, ईमित्र संचालक शिसपाल सिंह, मोहन यादव,रविंद्र चौहान,प्रवीण प्रजापत,अमित प्रजापत,प्रताप सिंह, बनवारी आदि लोग मौजूद रहे।