भीलवाड़ा । अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी बनेड़ा को ज्ञापन सौंपकर इंदिरा गांधी शहरी योजना रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) में मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने का गंभीर आरोप लगाया। अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इब्राहिम खान ने ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार देने का प्रावधान होने के बावजूद बनेड़ा नगर पालिका में लंबे समय से मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है। इससे ग्रामीण मजदूरों के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है और उन्हें पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नरेगा योजना गरीब, मजदूर और किसानों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन वर्तमान में प्रशासन की उदासीनता के कारण इसका लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। कई मजदूरों ने काम के लिए आवेदन किए, फिर भी उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि शीघ्र ही नरेगा के तहत कार्य प्रारंभ नहीं किए गए और मजदूरों को रोजगार नहीं मिला तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोपाल लाल बांगड़, पंचायत राज ब्लॉक अध्यक्ष मनोज जाट, राजेश शर्मा, इकबाल शाह सभी ने एक स्वर में नरेगा कार्य शीघ्र शुरू कराने और मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की।













