Homeभीलवाड़ानारेली गांव में उत्पात मचाने और मारपीट करने के आरोप में तीन...

नारेली गांव में उत्पात मचाने और मारपीट करने के आरोप में तीन और गिरफ्तार

राजेश कोठारी

करेडा । थाना क्षेत्र के नारेली गाँव मे धुलडीं के दिन गावं मे उत्पात मचाने व मारपीट के मामले मे पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया ।
दिवान अर्जुन सिंह ने बताया कि धुलंडी के दिन नारेली गाँव मे डी जे साउंड को लेकर कुछ लोगों ने हथियारों व लाठियों से लैसं होकर मनिष रावत, शैतान सालवी, नारायण सिंह के बेटे पर हमला किया था। इस मामले में रिछि का बाडिया निवासी पुषपेनद्र उर्फ पुषपेनद्र सिंह पिता गोविंद सिंह रावत, कचौलिया निवासी महावीर सिंह पिता बाबू सिंह रावत, मुकेश पिता घीसा सिंह रावत को गिरफ्तार किया ।दिवान ने बताया कि इस मामले मे 6 आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर लिया था अब शेष दो आरोपितों की तलाश जारी है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES