Homeभीलवाड़ानारेली गांव में फिल्मी स्टाइल में मचाया उत्पात, धारदार हथियार और डंडों...

नारेली गांव में फिल्मी स्टाइल में मचाया उत्पात, धारदार हथियार और डंडों से किया हमला पीठ में बोतल घुसाई, कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन

करेड़ा। राजेश कोठारी

थाना क्षेत्र के नारेली गांव में धूलंडी के दिन असामाजिक तत्वों ने फिल्मी स्टाइल में जमकर उत्पात मचाते हुए युवकों के साथ मारपीट की। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग करते हुए रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि धूलंडी के दिन गांव में रंग खेला जा रहा था उस दौरान असामाजिक तत्वों ने गांव के ही मनिष सिंह व शैतान लाल सालवी के साथ मारपीट करते हुए मनिष की पीठ में बोटल घुसा दी तो शैतान सिंह के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की । जिससे दोनों के गम्भीर चोटें आई। वहीं शाम को इन युवकों ने फिर से उत्पात मचाते हुए धारदार हथियार व लाठियों से चंद्रपाल सिंह पर हमला किया जिससे उसे भी गम्भीर चोटें आई बीच बचाव करने आए देवी सिंह, नंदा सिंह,छगन सिंह रावत पर भी हमला कर दिया जिससे देवी सिंह का पैर मे गहरी चोट व छगन सिंह के सिर में चोट आई ।जिनको आसींद चिकित्सालय ले जाया गया जहां से हालात गम्भीर होने पर भीलवाड़ा रेफर किया गया । ग्रामीणों ने बताया कि इन असमाजिक तत्वों ने गांव में तलवारें भी लहराई और धमकी दी है की एक एक को पकड़ कर मारेंगे। इधर घटना की सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए।जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच लादू लाल गुर्जर के नेतृत्व में करेड़ा पुलिस थाना के बाहर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

ये हैं आरोपी

मदन लाल पिता लादू लाल सालवी, पिंटू सिंह पिता नारायण सिंह रावत निवासी नारेली, उम्मेदसिंह पिता बाबू सिंह रावत, महावीर पिता बाबू सिंह , रामसिंह पिता नेनू सिंह , देवेन्द्र पिता नेनू सिंह रावत निवासी कचौलिया , विनोद पिता नारायण सिंह, गोविंद पिता श्रवण सिंह निवासी बोरिया , पुष्पेन्द्र सिंह निवासी रिछी का बाडिया, ईश्वर सिंह रावत धरडि का बाडिया सहित 20,25 अन्य है । वही करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपीयों की तलाश जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES