प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर के 3 दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज ब्रुनेई के प्रधानमंत्री और सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ब्रुनेई के सुल्तान के महल में उनके साथ लंच भी करेंगे. इस द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी सिंगापुर के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब अगले साल यानी 2025 में भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे हो जाएंगे. वहीं इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिनमें खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र शामिल हैं.
जानकारी दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते मंगलवार दोपहर 2 दिन के दौरे पर ब्रुनेई पहुंचे थे। तब ब्रुनेई के शहज़ादे (क्राउन प्रिंस) हाजी अल मुहतदी बिल्लाह ने उसका स्वागत किया था। PM मोदी का ब्रुनेई दौरा कई मामलों में ऐतिहासिक रहा है। ये किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला ब्रुनेई दौरा था। PM मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसन अल-बोल्कैया के इंविटेशन पर यहां पहुंचे थे। दोनों देशों के बीच 2024 में राजनयिक संबधों के 40 साल पूरे हुए हैं। वर्ष 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अक्टूबर 11वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रुनेई गए थे।