महासभा को लेकर करेंगे चर्चा।
अविनाश मीणा
घाड़/ स्मार्ट हलचल/दूनी पिछले दिनों स्थानीय विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड के बाद गिरफ्तार हुए नरेश मीणा की रिहाई सहित मांगों को लेकर रविवार को देवली में बैठक होगी। आयोजन से जुड़े मुकेश मीणा ने बताया कि यह बैठक रविवार सुबह 11 बजे बाबा मंडी देवली में होगी। इसमें सर्व समाज देवली के लोग उपस्थित रहेंगे। वहीं बैठक में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होने को कहा गया है। बैठक में नरेश मीणा की रिहाई समरावता गांव के लोगों को न्याय दिलाने को लेकर नगरफोर्ट में आयोजित होने वाली 29 दिसंबर की सर्व समाज की महासभा को लेकर तैयारी पर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि समरावता मतदान केंद्र पर एसडीएम अमित चौधरी के थप्पड़ मारने के विवाद के बाद पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार किया था। तब से मीणा पुलिस हिरासत में चल रहे हैं।