(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर/स्मार्ट हलचल|नरेश मीणा के जेल से रिहा होने पर समर्थकों ने चावंडिया चौराहे पर फटाके चलाएं मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई।गौरतलब है कि देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव के दौरान मालपुरा एसडीएम को थप्पड़ मारने, आगजनी, उपद्रव और हिंसा के मामले में आरोपी नरेश मीणा को शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। नरेश 8 महीने बाद सोमवार को जेल से बाहर निकलें। हाईकोर्ट के आदेश के बाद टोंक कोर्ट में जमानती मुचलका भरने की कानूनी प्रक्रिया सोमवार को पूरी हुई। इससे पहले नरेश मीणा की दो जमानत याचिकाएं 14 फरवरी और दूसरी 30 मई को खारिज हुई थीं। 13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था। इसी दौरान जबरन मतदान का आरोप लगाकर नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। बाद में समर्थकों ने आगजनी की थी।
इस दौरान मागट विकास समिति अध्यक्ष रामगोपाल मीणा अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष रामजस मीणा, पूर्व सरपंच खेमराज मीणा, चंचल मीणा, ओमप्रकाश, मुकेश, मानसिंह, जय सिंह, रामेश्वर मीणा सहित कई समर्थक मौजूद थे।