Homeभीलवाड़ानारी शक्ति भाषण प्रतियोगिता में लोढ़ा प्रथम ,डांगी द्वितीय रहे,Nari Shakti Speech...

नारी शक्ति भाषण प्रतियोगिता में लोढ़ा प्रथम ,डांगी द्वितीय रहे,Nari Shakti Speech Competition

स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा शहर महिला मंडल के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मान समारोह में नारी शक्ति पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अजबदेवी लोढा प्रथम ,रेखा डांगी द्वितीय, मधु खमेसरा तृतीय स्थान पर रहे ,महामंत्री मधु लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के द्वारा की गई भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में अपना संस्थान की सचिव श्रीमती साधना मेलाना व कनक की अध्यक्ष दीपमाला सिसोदिया रही भाषण प्रतियोगिता में 20 बहनों ने भाग लिया सभी बहनों ने अपने विचारों के माध्यम से नारी शक्ति को दर्शाया कि आज नारी बैलगाड़ी से लेकर के वायुयान तक चलाने लगी है बहने वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्यों को आयाम दे रही है आज नारी पूर्ण रूप से सशक्त है जो घर परिवार व समाज तीनों का निर्वहन कर रही है मंडल के अध्यक्ष मंजू सिंघवी ने बताया कि इस दिवस पर बहनों का विशेष सम्मान भी किया गया संघ के संरक्षक राम सिंह चौधरी मंत्री पारस मलकुकड़ा कोषाध्यक्ष सुनील नागौरी उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल खमेसरा राष्ट्रीय लोक अदालत के सदस्य शांतिलाल जी बरडिया स्थाई लोक अदालत के सदस्य गोवर्धन लाल जी कावड़िया दलपत जी डागी भंवर लाल जी चौधरी प्रदीप जी सिसोदिया ललित जी लोढ़ा पारसमल जी कोठारी सागरमल जी मारू गुलाब जी तातेड सहित श्रावक संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे रामसिंह जी चौधरी व अध्यक्ष आनंद जी पीपाड़ा के द्वारा विशेष योगदान देने वाली बहनों को सम्मानित किया गया उनमें प्रमुख मंजू सिंघवी मधु लोढा अरुणा पोखरणा ललिता पीपाडा प्रेम बाई खमेसरा को सम्मानित किया गया रेखा डांगी ने बताया कि इस अवसर पर चौधरी साहब बाहेड़िया साहब कुकड़ा साहब वह कांवडिया साहब ने अपने विचार अभिव्यक्त किया और सभी को बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की अपने विचारों के द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए मंडल के कार्यों की सराहनीय वभूरी भूरी प्रशंसा की जय श्री सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सशक्त नारी सशक्त समाज पर बहनों के द्वारा बहुत ही सुंदर नाटिका का आयोजन किया गया और साथ ही गुलाबपुरा स्वाध्याय संघ की परीक्षा देने वाली बहनों को भी सम्मानित किया गया प्रेम बाई खमेसरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 80बहनों ने भाग लिया नमिता डांगी आजाद सुराणा ज्योति कोठारी सुनीता बागचार सुशीला खमेसरा रेखा पीपाड़ा हेमलता खमेसरा पुष्पा खमेशरा उमराव देवी चौधरी रेखा चौधरी मधु खमेसरा नीता खटवड़ ईदू खटवड़ मीना पगारिया रेखा पनगढ़िया डिंपल सिंघवी जिमी बागचार संगीता सुराणा जीनल चौधरी आयुषी चौधरी संगीता पनगढ़िया हर्षा कोठारी सुनीता बाफना कोमल जैन रीना जैन तारा नागोरी आशा मुलाबत विद्या पनगढ़िया अभिलाषा पनगढ़िया मेघा भंसाली पिंकी कोठारी ललिता मेहता तारा छाजेड़ अलका चौधरी ललिता खमेसरा संगीता सिसोदिया मोनिका सिसोदिया राजेश देवी सुशीला भीलवाड़ा सुमन पोखरण नैना देवी कुकड़ा रश्मि चौधरी दीपा चौधरी मंजू छाजेड़ अंजलि जैन कौशल्या चौधरी निर्मला पोखरण रक्षित बिराणी आयुषी लोढ़ा गर्विता जैन वेदिता जैनसहित कई बहने उपस्थित कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का वह बहनों का आभार मंत्री अरुण पोखरना ने किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मधु लोढ़ा व ज्योति कोठारी ने किया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES