Homeभीलवाड़ाअंतराष्ट्रीय महिला दिवस : नारियां नहीं कभी बेचारी नारी में निहित है...

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस : नारियां नहीं कभी बेचारी नारी में निहित है शक्ति सारी कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा / अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मोके पर रविवार को शहर महिला मंडल द्वारा विशेष नारी शक्ति पर कार्यक्रम महावीर भवन आयोजित किया । कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण व अतिथियों का सत्कार स्वागत गीत से किया गया । शहर महिला मंडल महामंत्री मधु लोढ़ा ने बताया की
“नारियां नहीं कभी बेचारी नारी में निहित है शक्ति सारी”इसी सोच को ध्यान में रखते हुए
बहनों को जागृत करने हेतु महिला मंडल की बहनों को भिन्न भिन्न प्रकार की फैंसी ड्रेस, इतिहास में प्रसिद्ध महिलाओं की गौरव गाथा को पढ़कर तथा उन्हीं की वेशभूषा में, मदर टेरेसा, झांसी की रानी, जोधा बाई, देवकी, यशोदा ब्राह्मी ,मैनासुंदरी अपने आप को महिलाओं ने अतिथियों के सामने प्रदर्शित किया । शहर महिला मंडल की अध्यक्षा मंजू सिंघवी ने इस मोके पर कहा की औरत ही समाज की वास्तविक शिल्पकार है, हमारी मंत्री हम सबके सामने एक उदाहरण है दिन हो या रात बराबर अपने काम में लगी रहती है यह हम सब की प्रेरणा स्त्रोत है । महिला दिवस होने के कारण बड़ी श्रद्धा भाव से नारी शक्ति का सम्मान करते हुए सभी वरिष्ठ महिला पदाधिकारियों का मंडल संरक्षिका सुशीला छाजेड़,प्रेमदेवी खमेसरा , अध्यक्षा मंजू सिघवी, विशिष्ट अतिथि अजब देवी लोढा, ललिता पीपाड़ा इंदिरा खमेसरा पुष्पा खमेसरा, सुधा भंडारी, आदि का स्वागत एवं अभिनंदन माला, मोमेंटो द्वारा किया गया । इस मोके पर नारी शक्ति पर गीत व कविता पाठ भी किया ।
प्रतियोगिता में मदर टेरेसा श्वेता लोढ़ा प्रथम पुरस्कार , जिम्मी बागरेचा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई द्वितीय पुरस्कार, अंतिमा पानगड़िया को सती ब्राह्मी तृतीय पुरस्कार के रूप में संरक्षक नाथूलाल छाजेड़ द्वारा मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम निर्णायक के रूप में जैन संस्कार महिला मंच के राष्ट्रीय अध्यक्षा शकुंतला बोहरा, व प्राज्ञ जैन महिला मंडल की महामंत्री किरण सेठी थी , इन दोनों का भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला मंडल की बहनों ने उपारना, माला, मोमेंटो द्वारा सम्मान किया । सह कोषाध्यक्ष सुनीता बागरेचा ज्योति कोठारी ने बताया कि इस नारी शक्ति का उत्साहवर्धन करने के लिए महावीर भवन के वरिष्ठ मार्गदर्शक राम सिंह चौधरी ने कहा की नारी -श्रद्धा शक्ति और सम्मान का प्रतीक है, हर क्षेत्र में नारी आगे बढ़ रही है
महामंत्री पारसमल कुकड़ा ने भी बताया कि नारी आज के इस युग में पुरुषों से कम नहीं है|
हौसला अफजाई करने के लिए महावीर भवन श्रावक संघ के अध्यक्ष आनंद पीपाड़ा, लक्ष्मी लाल खमेसरा, सुनील नागौरी, हिम्मत बंब ,प्रदीप सिसोदिया आदि उपस्थित रहे|
पिंकी कोठारी ने बताया कि 2022 का बेस्टअवार्ड रेखा डांगी को दिया गया|
इस शुभ अवसर पर तरुण जैन, अरुणा पोखरना,कोमल जैन,नीतू खटोड़, रतनदेवी सिसोदिया गुणमाला बोहरा,मधु मेडतवाल, आजाद सुराणा, आशा कोठारी, आशा पानगड़िया रेखा पीपाड़ा, संगीता सिसोदिया संगीता पानगड़िया, रेखा विराणी ,कांता बाफना सुनीता बाफना, मेघा भंसाली, सरिता पोखरना, हेमलताखमेसरा मंजू खमेसरा, सुशीला खमेसरा, मंजू राकेश खमेसरा, अनीता विरानी ,सीमा खमेसरा श्वेता बंब ,अलका चौधरी, नीलू विरानी ,मेघा लोढ़ा, ललिता खमेसरा, हर्षा कोठारी,नमिता डांगी,तारा छाजेड सुशीला बिलवाडिया, रिंकू पोखरना, ऋषि खमेसरा आदि80 महिलाएं उपस्थित थी|
कार्यक्रम का कुशल शानदार संचालन महामंत्री मधु लोढ़ा ने किया सभी का आभार व्यक्त मंडल की मंडल की अध्यक्षा मंजू सिंघवीं ने किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -