भीलवाड़ा । आरंभ सेवा संस्थान (नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र) भीलवाड़ा में दिनांक 09 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास और आत्मीयता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्रहमाकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें संस्थान पधारीं। ब्रहमाकुमारीज़ से नीतू दीदी ने सभी इलाजरत भाइयों को नशामुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी, नशा न करने की शपथ दिलाई तथा रक्षाबंधन के महत्व को भी समझाया। उन्होंने कहा कि जैसे यह पवित्र धागा भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती देता है, वैसे ही संकल्प और आत्मसंयम का धागा जीवन को सच्ची खुशियों से जोड़ता है।कार्यक्रम के दौरान वातावरण भावुक और प्रेरणादायक बन गया, जब भाइयों ने ब्रहमाकुमारीज़ से आई बहनों राखी बंधवाकर एक नयी शुरुआत का वचन दिया। संपूर्ण कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने नीतू दीदी, सीमा दीदी, दीपा दीदी एवं भूूरालाल का सम्मान एवं स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान स्टाफ से हर्षवर्धन सिंह, दिनेश जी शर्मा, लोकेश चौहान आदि उपस्थित रहे।