पवन बावरी
भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी (सुवाणा) में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स भीलवाड़ा के तत्वावधान एवं जिला ऑर्गेनाइजर मोहन महरिया की प्रेरणा से नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन उप प्राचार्य नीलम शर्मा के सानिध्य में किया गया। स्काउट प्रभारी एवं जिला कोषाध्यक्ष ललित जोशी ने बताया कि गाइड प्रभारी सरिता शर्मा के नेतृत्व में पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान चीनू सुथार एवं सुनीता बलाई,द्वितीय स्थान भावना शर्मा एवं तृतीय स्थान राधिका सुथार ने अर्जित किया,इस प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय से अनीता भड़कतिया, भागचंद कोली, शिवकुमार वैष्णव, सीमा शर्मा, सुनीता खटोड़, सुनीता सुल्तानिया, अलका मिश्रा, रेणुका चतुर्वेदी, आशा बोहरा अंजना गुप्ता,मंजू भट्ट एवं सीमा जीनगर का सहयोग रहा।