भीलवाड़ा । जिले के जहाजपुर जेल में तैनात जेलर ओमप्रकाश लेगा ने मंगलवार शाम शराब के नशे में धुत होकर हंगामा खड़ा किया और साथी सिपाही को पीट डाला। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जेलर नशे में लडख़ड़ाते, गाली-गलौज करते और सिपाही पर हाथापाई करते दिख रहे हैं। घटना शाम करीब 6 बजे की है। जेल परिसर में ही जेलर अपने क्वार्टर में शराब पी रहे थे। नशा चढ़ते ही वे बेकाबू हो गए। पहले तो स्टाफ से बहस की, फिर एक सिपाही पर टूट पड़े। सिपाही को थप्पड़ मारे, कॉलर पकड़कर झिंझोड़ा। अन्य जेलकर्मियों ने बीच-बचाव किया, लेकिन जेलर नहीं माने। हंगामा बढ़ता देख स्टाफ ने जहाजपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। जेलर अभी भी नशे में थे, पुलिस को देखकर भी नहीं संभले। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और मेडिकल परीक्षण के लिए जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने शराब की पुष्टि की। मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल लेवल ऊंचा पाया गया। जेल अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जेलर लेगा पिछले तीन वर्षों से जहाजपुर जेल में तैनात हैं। वे मूल रूप से डूंगरपुर जिले के रहने वाले हैं। घटना के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें निलंबित करने की तैयारी शुरू कर दी है। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया। यदि सिपाही या जेल स्टाफ शिकायत करता है, तो सरकारी कर्मचारी द्वारा नशे में मारपीट व दुर्व्यवहार का मुकदमा दर्ज होगा। वीडियो वायरल होने से जेल प्रशासन की किरकिरी हो रही है।


