Homeभीलवाड़ानशा मुक्ति-व्यसन मुक्ति-युवा सहयोग कार्यक्रम का आयोजन

नशा मुक्ति-व्यसन मुक्ति-युवा सहयोग कार्यक्रम का आयोजन

भीलवाड़ा । उत्तरायण के पावन पर्व पर भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा नशा मुक्ति-व्यसन मुक्ति-युवा सहयोग कार्यक्रम के तहत तिलक नगर स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान पर विशेष प्रेरणा सभा आयोजित की गई। प्रारम्भ में नई दिशाएं सेवा संस्थान के संस्था अध्यक्ष राधेश्याम जी सोनी एवं नरेंद्र जी सोनी द्वारा मंच के सदस्यों का तिलक लगाकर ऊपरना पहना कर भावपूर्ण स्वागत सत्कार किया गया। तत्पश्चात संस्था परिचय देकर आने वाले दिनों में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न जानकारियां देते हुए कीर्तन एवं राम भजनों के माध्यम से वहां उपस्थित सभी रोगियों को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया गया। भजनों हेतु मंच की महिला विभाग की सदस्य रजनी राजपूत द्वारा गायन वादन का विशेष सहयोग मिला। सेवा संस्थान पर लगभग 70 से अधिक युवाओं को व्यसन मुक्ति से संबंधित गहन विषयों पर उद्बोधन देते हुए,परिवार सहयोग, जीवन में सकारात्मक परिवर्तन, इत्यादि बिंदुओं के साथ साथ आध्यात्मिक जीवन जीने हेतु विशेष मार्गदर्शन दिया गया ।इस अवसर पर मंच के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज शर्मा प्रांतीय महामंत्री मुकेश हिरण, प्रांतीय प्रचार मंत्री उषा अग्रवाल जिला अध्यक्ष युवा विभाग गोपाल लड्डा जिला महामंत्री अंकुश कोठारी मीडिया प्रभारी नेहा नागर,अनिता पहाड़िया एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। प्रांतीय अध्यक्ष शर्मा द्वारा संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को सराहते हुए वहां की व्यवस्थाओं की खूब प्रशंसा की गई तथा साथ ही वहां पर पूर्ण अनुशासन के साथ रोगियों को दी जा रही शिक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES