भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के आर के कॉलोनी में सारस्वत भवन के पास एक कार चालक की लापरवाही देखने को मिली । शनिवार देर रात नशे में धुत कार चालक तेज रफ्तार में था जो नियंत्रण खो बैठा और कार विद्युत पोल से जा भिड़ी और उसके बाद बी सेक्टर में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई । भिड़ंत इतनी तेज थी की आस पड़ोस के लोगो ने भी उसकी आवाज सुनी । इस घटना में हालाकी कार चालक को कोई हानि नहीं पहुंची लेकिन गाड़ी का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही बाद में कार चालक मौके से भाग छूटा । लेकिन इस बीच पूरे घटनाक्रम में कार चालक की लापरवाही क्षेत्रवासियों पर भारी पड़ गई । विद्युत सप्लाई जाने से लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा घटना देर रात एक बजे की थी और बिजली रात भर बंद रही इस दौरान विद्युत विभाग में लोगो ने कई बार शिकायत दर्ज करवाई लेकिन विभाग की लचीली कार्यप्रणाली से जनता के रोजमर्रा के काम और दिनचर्या प्रभावित हुई । विभाग में कई बार शिकायत करने के बावजूद कर्मचारी मौके पर नही पहुंचे अगले दिन रविवार होने के चलते छुट्टी रही लेकिन संडे का मजा बिजली नही होने से किरकिरा हो गया । रविवार दोपहर 12 बजे बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पोल को दुरस्त करने का काम शुरू किया उसके बाद भी कई घंटे तक लोगो को बिना बिजली और पानी के रहना पड़ा । प्रशासन को चाहिए की लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही हो और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया जाए और वसूली की जाए ।













