अजीज भाटी
रोपा । नशे में धुत कार चालक से कार अनियंत्रित हो गई और एक मकान से जा टकराई जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया वही बेल गाड़ी भी टूट गई और बाहर लगे टीन शेड उखड़ गए घटना शनिवार रविवार मध्य रात्रि की है । वही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसमे सवार दो जने घायल हो गए जिन्हे एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया था । सूत्रों के अनुसार कार में चार से पांच जने सवार थे और नशे में थे ।वही इस घटना में गृह स्वामी के लाखो का नुकसान हो गया । मकान मालिक कानाराम ने पारोली थाने में अज्ञात कार मालिक और चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है । प्रार्थी ने बताया की पंडेर की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई जो अनियंत्रित होकर उसके मकान से टकरा गई जिससे उसका मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और घर के बाहर पड़ी बैलगाड़ी भी टूट गई और टीन शेड उखड़ गए गनीमत रही की उस समय घर के बाहर कोई नही था वरना जान हानी हो सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था । लेकिन मकान और सामान को क्षति पहुंची जिससे लाखो रु का नुकसान हो गया घटना शंजवार रविवार मध्यरात्रि की थी इस वजह से कोई पकड़ में नहीं आया । जबकी क्षति ग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से हटवाया गया । प्रार्थी ने पुलिस से अज्ञात कार चालक और मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है । पुलिस के अनुसार कार सवार दो लोग घायल हुए थे तो कार सवार में से किसी ने एंबुलेंस को सूचना दी तो दोनो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया । गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है और जांच जारी है ।