Homeभीलवाड़ाएक शुभ मुहूर्त देखकर घर से निकलता तस्करी करने, तो दूसरा तस्करी...

एक शुभ मुहूर्त देखकर घर से निकलता तस्करी करने, तो दूसरा तस्करी करने के लिए कार पर लगाता है एडवोकेट का स्टीकर, पुलिस ने पकड़ा नशे के सौदागरों को, 15 लाख कीमत की शराब और अवैध डोडा पोस्त जप्त

वशिष्ठ शर्मा

भीलवाड़ा । गुलाबपुरा पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो नशे के सौदागरों को पकड़ा और लाखो कीमत के अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लग्जरी गाड़ियां जप्त की । थानाप्रभारी सुगन सिंह  के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । रूपाहेली लूट के मामले की जांच करने टीम पाटन रोड एन एच 148 डी पर जा रही थी इसी दौरान पुलिया के पास एक सफेद रंग की एल्टो कार नजर आई जो संदिग्ध प्रतीत हो रही थी । जिसको थोड़ी दूरी पर हाथ का इशारा देकर रोकने का प्रयास किया लेकिन वही नही रुका और घुमाकर एन एच 48 पर सर्विस लाइन पार भागने लगा  । जिस पर 29 मील चौकी पर इसकी सूचना दी । थोड़ी दूर जाने के बाद पुलिस ने उस कार को रुकवा लिया । चालक 26 वर्षीय विष्णु पिता बिरबलराम निवासी कोसाना थाना पीपाड़ जोधपुर से पूछताछ शुरू की । वही कार की तलाशी लेने पर उसमे 3 प्लास्टिक के कट्टो में 45.200 किलो ग्राम डोडा पोस्त मिला । पुलिस ने कार और अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज किया । इसी प्रकार सहायक उप निरीक्षक नेतराम जाब्ते के साथ एन एच 148 डी पर गश्त कर रहे थे तभी एक सफेद कलर की स्विफ्ट कार नजर आई जिसे रुकवाया चालक से नाम पता पूछा उसने बताया उसका नाम भगत सिंह पिता प्रकाश गुर्जर 20 वर्षीय निवासी खेड़ला बुजुर्ग थाना सलेमपुर जिला दौसा बताया । कार की डिक्की की  तलाशी में 30 पेटियों के अंदर अवैध शराब थी जिसे कार सहित पुलिस ने जप्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कीं डोडा पोस्त तस्कर ने पूछताछ में कहा की वह महंगे शौक पूरा करने के लिए तस्करी करता है और कोई बाधा न आए उसके लिए वह घर से शुभ मुहूर्त देखकर निकलता था । इसी प्रकार शराब तस्कर के लिए पुलिस ने बताया की वह चकमा देने के लिए उसकी कार पर एडवोकेट का स्टीकर लगाकर तस्करी करता है और शर्ट कार्य में पैसा कमाना चाहता है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES