सुरेश चंद मेघवंशी
मोड़ का निंबाहेड़ा । आसींद थाना क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में बुधवार रात्रि को असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया । रात के समय कस्बे में ट्रक सवार युवकों ने शराब और चाय की दुकान को निशाना बनाया । युवक नशे में धुत थे नशे में चूर बदमाशो ने ट्रक द्वारा एक गाड़ी को भी टक्कर मारी इस दरमियान अफरा तफरी मच गई कई लोग जान बचाकर वहां से जैसे तैसे भागे । इस घटना से स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया साथ ही आक्रोश भी नजर आया वही ट्रक चालकों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । पीड़ित लोगो ने पूरे घटनाक्रम को लेकर आसींद थाने में रिपोर्ट दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है ।