Homeभीलवाड़ाचौपाटी पर नाश्ता करने गये दो युवकों पर करीब आधा दर्जन बदमाशो...

चौपाटी पर नाश्ता करने गये दो युवकों पर करीब आधा दर्जन बदमाशो ने लोहे के पाइपों से किया हमला,घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । शहर के पन्नाधाय सर्किल स्थित चौपाटी पर नाश्ता करने गये दो युवकों पर आधा दर्जन लोगों ने लोहे के पाइपों से हमला व कर दिया। दोनों को मौके पर जुटी भीड़ ने बचाकर जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जवाहर नगर निवासी राहुल 24 पुत्र जितेंद्र भांभी ने सोमवार को अस्पताल में जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने दोस्त जवाहर नगर निवासी प्रकाश 25 पुत्र मोहनलाल के साथ रविवार बीती रात नाश्ता करने के लिए पन्नाधाय सर्किल स्थित चौपाटी पर गया था। दोनों वहां एक ठेले पर लगी स्टॉल पर नाश्ता कर रहे थे, तभी पास के ठेले वाले ने उनके साथ गाली-गलौच और बदतमिजी शुरु कर दी। जब उनसे कारण पूछा तो वे तीनों लोग हमारे साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद इन लोगों ने तीन अन्य लोगों को वहां बुलवा लिया। इसके बाद सभी छह लोगों ने लोहे के पाइपों से हमला कर दिया। राहुल ने बताया कि हमले में उसे हाथ-पैरों पर, जबकि प्रकाश को सिर व झबड़े पर गंभीर चोट आई। वहां आस-पास मौजूद लोगों ने उनका बीच-बचाव किया। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES