स्मार्ट हलचल की खबर का हुआ बड़ा असर हरकत में आया प्रशासन
वकार कुरैशी
नसीराबाद हरकत में आया प्रशासन जानकारी के अनुसार लगातार हाईवे से मिल रही शिकायतों के ऊपर अब प्रशासन हरकत में आ चुका है बुधवार को नसीराबाद के दिलवाली चौराहे पर प्रशासन ने लापरवाही से वाहन चला रहे चालक ओके वह भारी वाहनों को रॉन्ग साइड खड़े करने पर वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई और दुपहिया वाहन बिना हेलमेट वह चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट के मैं और लोड वाहनों के धड़ल्ले से चालान काटे गए इससे आसपास के ग्रामीण के लोगों में खलबली मच गई वह प्रशासन ने साफ तौर पर जाहिर कर दिया कि अब दिल वाड़ी चौराहे के ऊपर कहीं पर भी वाहन खड़ा करना सख्त मना है अन्यथा ऐसी लापरवाही बरते जाने पर वाहन चालक पर मोटर मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |