सकरात के पावन पर्व पर हवन के साथ पूजा वह भगवान की भक्ति
वकार कुरैशी
नसीराबाद कलश यात्रा के साथ पूजा अर्चना जानकारी के अनुसार आज पूरे देश में सकरात का त्यौहार मनाया गया इसी के साथ नसीराबाद में भी लोगों में इसका काफी अच्छा खासा उत्साह दिखा बच्चे सुबह से ही नए कपड़े पहन कर इधर-उधर भागते हुए नजर आए तो कोई बाजार पतंग वगैरा लेने गया तो कहीं लोग तिल के लाडू पपड़ी वगैरह बांटते हुए नजर आए इसी के साथ नसीराबाद में हर साल की तरह इस साल भी सकरात का त्योहार धूमधाम से मनाया गया महिलाएं खूब अच्छे से तैयार होकर कलश यात्रा में निकली कलश यात्रा खटीक मोहल्ले के मंदिर से शुरू होकर लाल दिग्गी मेन बाजार नसिया जी की बगीची होते हुए हवा चक्की मोहल्ला धर्मशाला पहुंची जहां पर लोगों ने खूब धूमधाम से इसका स्वागत किया और पुष्प वर्षा के साथ कलश को जल अर्पित करा जानकारी देते भक्त नवदीप चावला वह हंसराज नागोरा ने बताया की कलश यात्रा के बाद हवा चक्की मोहल्ला धर्मशाला के अंदर हवन व पूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसके अंदर स्वयं जोड़ों ने भाग लिया हवन पूजन कार्यक्रम के बाद प्रीतिभोज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी भक्तों को सादर आमंत्रित किया गया जिसके अंदर भक्तों में भी उत्साह नजर आया नवदीप चावला ने बताया कि इस दिन माता की अच्छी कृपया के साथ पूजा अर्चना की जाती है
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |